Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 19 मार्च 2018

गड्ढे में तब्दील सड़क पर चलना मुश्किल

 योगी सरकार के एक वर्ष...!!!
प्रतापगढ़ से रखहा बाया खीरवीर पुल रोड़ की दयनीय दशा...
प्रतापगढ़। योगी सरकार आज ही के दिन सूबे में गठित हुई थी। शपथ के दिन कार्यकाल के पहले दिन सूबे की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान स्वयं मुख्यमंत्री योगी जी ने किया था। जिला मुख्यालय से जेल रोड़ होते हुए रखहा बाजार तक जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। वर्तमान समय में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पट्टी जाने वाले अधिकांश अधिकारी इसी रास्ते से जाते हैं। योगी सरकार में दो-दो कैबिनेट मंत्री का पैतृक गृह भी इसी क्षेत्र में है। अपने ही सरकार की किरकिरी कराने के लिये दोनों मंत्री लगे हुए हैं। जब चिलबिला ओवरब्रिज चालू नहीं हुआ था तो ओवरलोड ट्रकें इसी सड़क से शॉर्ट कट रखहा होते हुए पट्टी के लिये जाती थी। जब सड़क जगह -जगह धंस गई तो इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव जी कहते हैं कि प्रदेश में ओवरलोड पूर्णतः बंद है। जबकि हकीकत ये है कि प्रतापगढ़ में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रकों से जनपद की सड़के पूरी तरह धवस्त हो चुकी हैं। योगी सरकार भी अपने वादे पर खरा नहीं उतर रही है। जनता में योगी सरकार के प्रति असंतोष और निराशा बढ़ती जा रही है। उप चुनाव में भाजपा की हार इसका उदाहरण है। अब देखना यह होगा कि योगी सरकार की गड्ढा मुक्त योजना कब तक साकार होती हैं...???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें