भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाना पूरे विश्व में एक मिशाल है-अंशु पाण्डेय
शिवम् सृजन संस्थान के ट्रस्टी राजेन्द्र तिवारी एवं संस्थान के मुख्य प्रशासक डॉ शिवेशानन्द ने भूख बैंक स्थापित कर देश ही नहीं समूचे संसार में की है,अनोखी पहल...!!!
![]() |
भूख बैंक के संयोजकत्व में गरीबों को अन्न बांटते हुए सुश्री अंशु पाण्डेय |
शिवम् सृजन संस्थान आश्रम एवं उसके ट्रस्टी श्री राजेन्द्र तिवारी जी के सौजन्य से संचालित भूख बैंक योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान के आश्रम अष्टभुजा नगर प्रतापगढ़ में छठे नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस भूख बैंक योजना के अन्तर्गत विधवा, विकलांग, अति गरीब एवं समाज में अत्यंत दयनीय जीवन जीने वाले परिवार को प्रत्येक महीने दस किलो गेहूँ एवं तीन किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है l संस्थान के मुख्य प्रशासक डॉ शिवेशानन्द ने बताया कि भूख बैंक में अभी तक 150 से अधिक परिवारों का कार्ड बनाया जा चुका है और प्रत्येक महीने 2 और 3 तारीख को अष्टभुजा नगर स्थिति आश्रम में 11 बजे से 1:30 बजे तक निःशुल्क राशन वितरित किया जाता है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंटेक्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली की सीनियर एक्जक्यूटिव सुश्री अंशु पाण्डेय ने अपने कर कमलो से अन्न बांटते हुए कहा कि इस देश में पर्याप्त अनाज पैदा हो रहा है, किन्तु वह भूखे लोगो तक सही ढ़ग से नहीं पहुँच पाता l शिवम् सृजन संस्थान के राजेन्द्र तिवारी एवं डॉ शिवेशानन्द ने अनोखी पहल करते हुए भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाने का जो कार्य कर रहे हैं, वह पूरे विश्व में एक मिशाल है l समाज के सपन्न लोगो को चाहिए कि वे इस भूख बैंक योजना में तन ,मन एवं धन से सहयोग करे l इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं के अतिरिक्त सुखदेव तिवारी, जी. एस.पाण्डेय, डी. डी. मिश्रा, डी. एन. चडढा, श्रीराम एवं मनीषा जी आदि उपस्थिति थे l
S hivam srujan sansthan adharam la para Dr skate hai aur aapka no to ham apke zariye udhar jake kuchh seva karna chahte hai rameshji
जवाब देंहटाएं