दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट करने का पत्नी अलीशा अग्रवाल ने लगाया,आरोप...!!!
![]() |
महज 10 माह में टूट गई सात जन्मों में बंधने वाला सूत्र.... |
प्रतापगढ़। कोतवाली नगर क्षेत्र के सियाराम कालोनी के आकाश अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल की शादी अलीशा से बहुत धूमधाम के साथ 23 फरवरी, 2017को हुई थी। शादी के दूसरे दिन लड़की की विदाई भी हुई थी। महज 10 माह में ही अलीशा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिये परेशान करने लगे। अलीशा के मुताविक उसके ससुर विनोद अग्रवाल सासु इन्दू अग्रवाल पति आकाश अग्रवाल व देवर शुभम अग्रवाल चार पहिया वाहन कार की मांग करने लगे। इस बात को अलीशा ने अपने माँ-बाप को बताया परंतु शादी में 10 माह पहले 10 लाख रुपये खर्च शादी करने वाले परिजन जब दहेज में कार नहीं दे सके तो अलीशा के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू किये।दिनांक:- 6 व 7 जनवरी, 2018 को अलीशा के मुताविक उसके ससुर- सासु एवं पति व देवर सहित देवर शुभम का दोस्त बबलू खंडेलवाल ने मिलकर अलीशा को मारापीटा। मौका पाकर अलीशा UP 100 नम्बर को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर अलीशा सहित ससुरालीजनों को महिला थाने लेकर गई,जहां से अलीशा के मायके वाले आये और अलीशा को अपने साथ ले गए। अलीशा ने बताया कि उसकी सासु इतनी निर्दयी है कि बीच सड़क पर उसकी बदन से एक स्वेटर जो अलीशा पहन रखी थी,उसे भी वह इस कड़ाके की ठंड में उतरवा लिया।फिलहाल अलीशा ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट करने की तहरीर ससुराल वालों के विरुद्ध दी है। 2 दिन बीत गया,परंतु प्रतापगढ़ पुलिस अभी तक अलीशा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। अलीशा और उनके परिजनों का कहना है कि विनोद अग्रवाल जिसे पोटाश भी कहते हैं, उनकी श्याम बिहारी में ज्वेलरी की दुकान है। पैसे वाले होने के वावजूद उनके पूरे परिवार को पैसे की भूख है, इंसान की नहीं। अब अलीशा किसी भी दशा में आकाश के घर रहने के लिये तैयार नहीं है। उसने आशंका व्यक्त की कि यदि वह अब अपनी ससुराल सियाराम कालोनी गई तो उसकी मौत सुनिश्चित है। मारवाड़ी समाज में लड़कियों का अभाव रहता है। इसलिये लड़के पक्ष के लोग लड़की को अपनी पलक पर बिठाये रखना चाहते हैं,परंतु विनोद अग्रवाल उर्फ पोटाश के यहां महज 10 माह में शादी का टूट जाना पूरे समाज में चर्चा का विषय रहा...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें