![]() |
खाना बनाते समय आग से झुलसी बृद्ध महिला की मौत... |
प्रतापगढ । खाना बनाते समय लगी आग से वृद्वा गम्भीर रूप से झुलस जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा । जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के केशव गॉव निवासी चन्द्रकली (70)पत्नी रामखेलावन गुरूवार को घर मे अकेली थी और चूल्हे पर खाना बना रही थी कि अचानक साडी में लगी आग से वह गम्भीर से झुलस गई, और घर के अन्दर पड़ी रही। जब घर के अन्दर से निकला धुआ बाहर उठा तो पास पडोस के लोग देखा और अन्दर जाकर किसी तरह से बृद्ध महिला को घर से निकाला, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी । परिजनो को खबर मिली तो कोहराम मच गया । सूचना पर पहुची पुलिस शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें