Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 7 नवंबर 2017

पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को दो पाली में दिया गया मतदान कराने का प्रशिक्षण


नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सम्पन्न कराने की रणनीति बनाते DM प्रतापगढ़ 
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष, सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये हादीहाल तुलसीसदन स्थित सभागार में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का 2 चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रथम चरण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शम्भु कुमार ने सभी को मतदान कराने का प्रशिक्षण दिलाया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रायः सुनने में आता है कि मतदान कर्मी सरकारी वाहन का प्रयोग न करके प्राइवेट वाहन पर मतपेटियों को ले जाते है जो कि अवैधानिक है। ऐसी सूचना मिलने पर उसके विरूद्ध चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यवाही की जायेगी। इसलिये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का ही प्रयोग करे। मतदान के समय जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित है और आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध है तो उसका मतदान कराया जा सकता है। मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना हम सबका परम दायित्व है। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मतदान पेटियों को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुॅचाना पीठासीन अधिकारी एवं सम्बन्धित मतदान अधिकारी का पराम दायित्व है। उन्होने यह भी बताया कि अध्यक्ष और सभासद पद के लिये अलग-अलग मतपेटियॉ और मतपत्र होगे। जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कार्मिकों के सहयोग एवं सहायता के लिये तैयार रहेगा। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री शगुन गौतम ने बताया कि यदि सरकारी वाहन का प्रयोग न करके प्राइवेट वाहन अथवा मोटर साइकिल से मत पेटियों को ले जाया जाता है तो इस तरह शिकायत मिलने पर सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मतदान कार्मिकों को आश्वस्त किया कि चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तत्काल रोका जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव के नेतृत्व में कराया गया जिसमें प्रशिक्षक के रूप में डा0 विवेक कुमार, डा0 मो0 अनीश, अशोक कुमार वैश्य और राज किशोर मिश्र आदि ने चुनाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी सभी मतदान कार्मिकों को दी एवं मतदान कार्मिकों के मन में जो प्रश्न भ्रमित व शंकाये थी उन सबका निराकरण किया गया। उन्हे पावर प्वाइन्ट द्वारा चुनाव सम्बन्धी क्लिप भी दिखायी गयी जिससे निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम कुशलता के साथ सम्पादित हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे अपरान्ह तक तथा अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी श्री राम सिंह वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0एन0 सिंह सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें