Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

प्रतापगढ़ में अवैध ढंग से संचालित ट्रेवेल्स एजेंसी की हुई शिकायत

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल IGRS पर आर टी आई कार्यकर्ता रमेश तिवारी ने परिवहन विभाग से जुड़े एक घोटाले की शिकायत किया है,जिसमें उन्होंने आरोपित किया है कि जनपद प्रतापगढ़ में संचालित ट्रेवेल्स एजेंसी से लाखो रूपए की राजस्व चोरी की जा रही है,वो भी विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत से । प्रतापगढ़ में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्राईवेट वाहन को कामर्शियल में चलाया जा रहा है। किसी के पास ट्रेवेल्स एजेंसी का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है,परंतु ट्रेवेल्स एजेंसी संचालक बकायदा विजिटिंग कार्ड और दुकान पर अपने ट्रेवेल्स के नाम का बोर्ड लगा उसका संचालन कर रहे हैं।

आर टी आई कार्यकर्ता रमेश तिवारी
चार पहिया वाहन जिसमे सफेद प्लेट  पर काले से लिखा होता है और कामर्शियल चार पहिया वाहन जिसमें सफेद प्लेट पर पीला रंग से लिखा होता हैकामर्शियल और नान कामर्शियल वाहनों की पहचान इसी मानक पर परिवहन विभाग करता है। अकेले प्रतापगढ़ जनपद में लगभग 5000 हजार ऐसे वाहन हैं,जो प्राईवेट वाहन के रूप में एआरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराकर उसे ट्रेवेल्स एजेंसी के सहारे कामर्शियल के रूप में प्रयोग में लाए रहे हैं। शिकायत कर्ता के आरोप यदि सही हैं तो क्या ये काम बिना विभाग के सह पर कर पाना सम्भव है ? यदि हाँ,तो शिकायत के बाद जांच दौरान विभाग उनके विरुद्ध क्या कारवाई करेगा ? शिकायत की निष्पक्ष जांच हुई तो परिवहन विभाग में ये तो विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बहुत बड़ा राजस्व की चोरी का प्रकरण का पटाक्षेप होगा...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें