!!! आल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष पाण्डेय ने प्रतापगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु केन्द्रीय परिवहन मंत्री को दिया 6 सूत्रीय ज्ञापन...!!!
![]() |
दैनिक जागरण और दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर |
माननीय श्री नितिन गडकरी जी,“केन्द्रीय मंत्री,”जहाजरानी व भूतल परिवहन विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के जनपद में प्रथम आगमन पर आल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष पाण्डेय ने भाजपा नेता श्री राकेश सिंह के घर पहुँच कर उनका स्वागत किया। साथ ही प्रतापगढ़ के विकास हेतु 6 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया।
(1) – वर्तमान ट्रैफिक को देखते हुए जनपद प्रतापगढ़ सई नदी के पुल इलाहाबाद – फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग – 96 के बगल यानि पूरब पुराना जीर्णशीर्ण पुल पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव पारित किया जाए । चूंकि एक भी बड़ी गाड़ी वर्तमान पुल पर ख़राब हो जाती है तो दिन भर आम जनता को जाम के झाम से जूझना पड़ता है।
(2) 10 वर्ष से निर्माणाधीन इलाहाबाद – फ़ैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग – 96 पर भुपियामऊ से चिलबिला (सोनावा) पालीटेक्निक तक चौड़ीकरण और सड़क के दोनों पटरियों पर इंटरलाकिंग पुटपाथ का निर्माण एवं पानी बहने के लिए पक्के नाले का निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिसका कार्यकाल ख़त्म हो चुका है। उक्त कार्य को त्वरित गति से कराया जाए, ताकि जनता उसका उपभोग कर सके।
(3) रायबरेली से जौनपुर एन.एच.आई. के निर्माण में पृथ्वीगंज बाज़ार से पहले सेतु निगम से पहले निर्मित पुल को रंग रोगन कर उसका भुगतान नए पुल के रूप में किया गया है, जिसकी जांच कराना अति आवश्यक है। ये आपकी सरकार की मंशा के बिपरीत है। इससे सरकार की छवि ख़राब होगी।
(4) इलाहाबाद – फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग - 96 पर सिर्फ पैंचिंग कार्य बीच – बीच में कराया जाता है, जो कुछ ही दिनों में फिर गड्ढ़ों में तब्दील हो जाते हैं। प्रतापगढ़ से इलाहाबाद की दूरी महज 65 किमी है, जिसे तय करने में 2 से 3 घंटे लग जाते हैं। कृपया एक बार अच्छे से उसका निर्माण कराया जाए।
(5) टोल टैक्स पर ओवरलोडेड गाड़ियों से पैसा लेकर उसे पास कर दिया जाता है। उसकी चेकिंग नहीं होती और न ही चेकिंग के दौरान पकड़ी गई ओवरलोड़ ट्रकों से माल ही उतारा जाता है, जबकि कहने के लिए सभी टोल टैक्स पर सी सी टी वी कैमरे लगे हुए हैं।सच्चाई कैमरे से देखी जा सकती है। कृपया इसकी जांच कराएं।
(6) आपके मंत्रालय से जारी गाइड लाइन के बिपरीत प्रतापगढ़ में ए आर टी ओ दफ्तर के स्थाई भवन को नगरपालिका क्षेत्र में जमीन रहते हुए भी जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर बनाया जा रहा है। साथ ही मानक के विपरीत निर्धारित भूमि से आधी भूमि आवंटित कर भवन बनाने का कार्य सपा बिधायक नागेन्द्र सिंह उर्फ़ मुन्ना यादव के दबाव में कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें