ईश्वर के यहाँ देर हैं, अंधेर....!!!


गुजरात के गोधरा में 2002 में 59 हिन्दुओं को रेल के डिब्बे में बंद कर ज़िन्दा जला डालने के पैशाचिक अपराध का मास्टर माइंड, मुख्य सरगना फ़ारूक़ भाना गिरफ्तार कर लिया गया है. आज जबसे यह खबर पता चली है तबसे अहमद पटेल की धड़कने बुलेट ट्रेन की तरह तेज गति से चल रही हैं और साँसे बैलगाड़ी की तरह सुस्त रफ़्तार से खिसक रही हैं. इट्लीवाली अपने सिर के बाल नोंच नोंच कर "हे गॉड..." "हे जीसस..." चिल्ला रही है. बौरहा इस सबसे बेखबर, मुंह में अंगूठा चूसते हुए "छोटा भीम" देखकर किलकारियां मार रहा है....!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें