Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

JNU का न्यायः उमर खालिद सस्पेंड, कन्हैया पर जुर्माना, फैसले की 10 महत्वपूर्ण तथ्य....!!!

JNU का न्यायः उमर खालिद सस्पेंड, कन्हैया पर जुर्माना, फैसले की 10 महत्वपूर्ण तथ्य....!!!
नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय ने परिसर में 9 फरवरी 2016 को आयोजित एक देश विरोधी कार्यक्रम के सिलसिले में अनुशासनात्‍मक नियम तोड़ने के लिए जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बाण भट्टाचार्य को अस्‍थाई रूप से विश्‍वविद्यालय से निकाल दिया गया है। जेएनयू छात्रसंघ के अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार पर इस घटना के सिलसिले में 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इन्‍हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था।
इसके अलावा JNU ने मुजीब गट्टू को 2 सेमेस्टर के लिए निष्कासित किया गया है। अनिर्बान भट्टाचार्य को 15 जुलाई तक के लिए निष्कासित किया गया है। साथ ही अनिर्बान को 5 साल तक जेएनयू से किसी भी तरह का कोई कोर्स करने से भी रोक दिया गया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष कुमार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें एक साल के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। एबीवीपी के सौरव शर्मा पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
फिलहाल ये सभी छात्र 6 महीने की जमानत पर बाहर हैं। इन छात्रों पर राजद्रोह का केस चल रहा है। इस मामले की जांच के लिए बनी जेएनयू की आंतरिक समिति ने 21 छात्रों को दोषी पाया था। कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी, जिसके मुताबिक 9 फरवरी की घटना में कुल 21 छात्रों को कमेटी ने कार्यक्रम और उसके दौरान हुई नारेबाजी का दोषी पाया है। इन 21 छात्रों में से दो पूर्व छात्र हैं।
जेएनयू प्रशासन के फैसले की 10 बड़ी बातें : -
1. उमर खालिद को एक सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया
2. उमर खालिद पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया
3. अनिर्बान भट्टाचार्य को 15 जुलाई तक निलंबित किया गया
4. अनिर्बान अगले 5 साल तक जेएनयू के किसी कोर्स में दाखि‍ला नहीं ले सकेगा
5. मुजीब गट्टो को 2 सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया
6. जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना
7. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष 20 हजार रुपये का जुर्माना और सालभर तक हॉस्टल की सुविधा नहीं मिलेगी
8. ऐश्वर्या, रामा नागा, अनंत, गार्गी और चिंटू पर भी 20-20 हजार का जुर्माना.
9. अन्य आयोजकों पर भी जुर्माना. कुछ पर 20 हजार तो कुछ पर 10 हजार का जुर्माना.
10. सौरभ शर्मा पर 10 हजार रुपये का जुर्माना.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें